PBKS Vs MI Pitch Report Hindi – महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच किसको देगी मदद

PBKS Vs MI Pitch Report Hindi : 18 अप्रैल के दिन होगा पंजाब और मुंबई का मुकाबला इस मुकाबले में किसको देगी? पिच मदद बल्लेबाज का रहेगा। यहां पर पलड़ा भारी या फिर गेंदबाज रहेगा यहां पर सब का बाप। टीम बनाने से पहले इस पूरी जानकारी को अच्छे से ले लो।

PBKS Vs MI Pitch Report Hindi

PBKS Vs MI Pitch Report Hindi

बल्लेबाजों के लिए यह पिच बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होने वाली है क्योंकि ये है एक हाई स्कोरिंग पिच है जहां पर बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। इस पिच पर 170 लगभग हर मैच में बन जाते हैं।

गेंदबाजों में स्पिनर गेंदबाज इस पिच पर बहुत ही ज्यादा आपको कमजोर नजर आएंगे। फास्ट गेंदबाज को इस पिच पर काफी ज्यादा अच्छी मदद और विकेट मिलते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पढ़ो।

PBKS Vs MI पिच रिपोर्ट, बल्लेबाजी और गेंदबाजी

पिछले दो मुकाबले में 23 से विकेट फास्ट गेंदबाज को मिले पहली पारी में 14 विकेट मिले। दूसरी पारी में 9 विकेट मिले। इन्हीं दो मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज को 4 विकेट मिले। पहली पारी में दो विकेट दूसरी पारी में भी दो विकेट।

Dream11 टीम बनाने वालों के लिए सुझाव! स्पिनर गेंदबाज को हो सके उतना इग्नोर करो फास्ट गेंदबाज पर ज्यादा दाव लगा उसको ज्यादा टारगेट करो। बल्लेबाजों में आप पहली पारी के बल्लेबाजों को ज्यादा टारगेट कर सकते हो, उनको ज्यादा पिच पर मदद मिलती है। जाहिर सी बात है।

PBKS Vs MI मौसम कैसा रहेगा

भाइयों गूगल के अनुसार मIन कर चले तो कल के दिन बारिश आने की संभावना तो बिल्कुल भी नहीं रहेगी। 0% बारिश होने की संभावना रहेगी। हां, रात को आपको 32 डिग्री का तापमान रहेगा। मतलब थोड़ी गर्मी आपको अनुभव करनी पड़ेगी।

PBKS Vs MI पहले बल्लेबाजी कौन करेगा

जो भी टीम इस पिच पर टॉस जीती है वह टीम पहले इस पिच पर बल्लेबाजी करना ही पसंद करती है क्योंकि पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर सबसे ज्यादा मुकाबला जीतती है।

PBKS Vs MI स्टेडियम के आंकड़े

इस मैदान में T20 के कुल 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मुकाबले जीते। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते। पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन रहा है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 116 रन रहा है। सबसे बड़ा स्कोर 238।

GT Vs DC Pitch Report Hindi – कैसी रहेगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

Leave a comment